हिंद स्वराष्ट्र भैयाथान मुकेश गुप्ता : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसी में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत कल विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान जिले के पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से नशा मुक्त जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ एवं संदेश दिए जाएंगे।
बच्चों में जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, ताकि वे अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करें और अपने प्रेरणादायी उद्बोधन से उन्हें मार्गदर्शन दें।
यह आयोजन सिरसी के विद्यार्थियों और समाज के लिए शिक्षा, जागरूकता और मनोरंजन – तीनों का एक महत्वपूर्ण संगम होगा।
