हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अंतर्गत गिट्टी ट्रेसर क्षेत्र में खुलेआम अवैध गिट्टी परिवहन का खेल जारी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रोजाना 14 से 15 ट्रैक्टरों के माध्यम से गिट्टी की अवैध सप्लाई की जा रही है, लेकिन खनिज विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय बना हुआ है।
ग्रामीणों का आरोप है कि खनिज विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं, जबकि गिट्टी माफिया बेधड़क अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे हुए हैं। क्षेत्र में ना तो कोई चेकिंग हो रही है, ना ही किसी प्रकार की रोकथाम की जा रही है, जिससे अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि खनिज संपदा की इस लूट को रोका जा सके और राजस्व नुकसान से बचा जा सके। वहीं, प्रशासन और खनिज विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।
यदि यही हालात रहे, तो आने वाले समय में इस क्षेत्र की प्राकृतिक संपदा और कानून-व्यवस्था दोनों को भारी नुकसान हो सकता है।
