हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : जिले में हिंद स्वराष्ट्र की खबर का एक बार फिर से असर देखने को मिला हैं। उल्लेखनीय हैं कि विगत कुछ दिन पूर्व हमारे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिले के भैयाथान विकासखंड के ग्राम सिरसी में धांधली की खबर चलाई गई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच करवाई गई हैं, और मामले में आवास मित्र समेत पांच लोगों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
आपको बता दें कि भैयाथान विकासखंड के ग्राम सिरसी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जमकर घोटाले किए गए हैं जहां अपूर्ण निर्माण कार्य को भी पूर्ण बताया गया हैं वहीं शासकीय भूमि पर भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य करवाए गए हैं। इस संदर्भ में हमारे द्वारा 17 जुलाई 2025 को खबर हमारे वेबसाइट पर चलाई गई थी जिसपर संज्ञान लेते हुए सूरजपुर जिला पंचायत द्वारा सिरसी ग्राम पंचायत के सचिव आनंद सिंह, आवास मित्र अंकिता चौबे, रोजगार सहायक नईम अंसारी और जनपद पंचायत के टेक्निकल असिस्टेंट नवीन जायसवाल और प्रोजेक्ट ऑफिसर अमित खैरवार को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया हैं।
पढ़े क्या हैं मामला
