हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : कहते हैं बुरे कर्मों की सजा एक न एक दिन भुगतनी ही पड़ती है इसी तर्ज पर अंततः महावीर अस्पताल के संचालक डॉक्टर सुधांशु किरण के विरुद्ध थाना गांधीनगर में अपराध पंजीकृत कर लिया है। महावीर अस्पताल के डॉक्टर सुधांशु किरण द्वारा एक बच्ची के इलाज से इनकार कर दिया गया था और मरीज व परिजनों के साथ बदसलूकी की घटना को अंजाम देने के बाद बच्ची की जांच रिपोर्ट और फाइल देने से इनकार कर दिया था। डॉक्टर को उनकी यह हरकत भारी पड़ गई हैं। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर गांधीनगर थाना पुलिस ने महावीर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सुधांशु किरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार डॉ सुधांशु किरण द्वारा पीड़ित नीरज वर्मा के पुत्री के इलाज के दौरान लापरवाही की गई और मरीज और मरीज के परिजनों के साथ बदसलूकी करते हुए अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया था। डॉक्टर द्वारा जांच की रिपोर्ट और इलाज से जुड़ी फाइल भी नहीं दी गई थी। इस घटनाक्रम के बाद पीड़ित नीरज वर्मा ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था अब न्यायालय के आदेश पर गांधीनगर थाना द्वारा डॉक्टर सुधांशु किरण के विरुद्ध 270-IPC, 294-IPC के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया हैं।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब महावीर अस्पताल प्रबंधन द्वारा किसी मरीज से बदसलूकी की गई हो इससे पहले भी कई ऐसे मामले आए हैं जब महावीर अस्पताल में मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किए गए हैं।
