तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई हादसे में 2 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल, हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : शहर से लगे चठिरमा बैरियर के पास कल देर रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन सड़क से फिसल कर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार पांच युवक– युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान 1 युवक और 1 युवती की मौत हो गई हैं वहीं वाहन चालक और अन्य दो सवारों का इलाज जारी हैं। बताया जा रहा हैं कि घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शहर में रहकर पढ़ाई करने वाले पांच युवक–युवती अंबिकापुर से भटगांव जाने के लिए स्कॉर्पियो वाहन से निकले थे। वे चठिरमा चौक के पास पहुंचे ही थे कि तेज बारिश और वाहन के तेज रफ्तार के कारण वाहन चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और स्कॉर्पियो सड़क किनारे साल के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे के बाद गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। बताया जा रहा हैं कि हादसे के बाद एयरबैग भी खुल गए लेकिन उसके बावजूद सवारों को गंभीर चोटे आई। स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से सभी घायलों को मिशन अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई वहीं एक अन्य युवक ने मिशन अस्पताल में दम तोड़ दिया। अन्य तीन घायलों का इलाज जारी हैं जहां 2 की हालत गंभीर बनी हुई हैं।

घटना का सीसीटीवी फुटेज:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here