हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : देर रात रेत तस्करों द्वारा आरक्षक पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी हत्या मामले में सरगुजा संभाग आईजी दीपक कुमार झा ने कार्यवाही करते हुए सनावल थाना प्रभारी दिव्यकांत पाण्डेय को निलंबित कर दिया हैं।
दरअसल, रविवार की रात बलरामपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि सनावल थाना ग्राम लिबरा में कन्हर नदी के किनारे अवैध रेत खनन किया जा रहा है जिसकी सूचना पर सनावल थाना प्रभारी दिव्यकांत पाण्डेय अपनी टीम के साथ जैसे ही लिबरा पहुंचे तो रेत माफिया रेत से भरी ट्रैक्टर की रफ़्तार को बढ़ाकर भागने लगे। पुलिस और वन विभाग की टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो रेत माफियाओं ने आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचल दिया। इस घटना में आरक्षक शिव भजन सिंह की मौत हो गई थी।
