हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर –रामानुजनगर : छत्तीसगढ़ झारखंड बॉर्डर पर सनावल से करीब पंद्रह किलोमीटर दूर स्थित दूरकी नदी पर रेत तस्करी कर रहे लोगों ने पुलिस आरक्षक पर ट्रैक्टर चढ़ा दी। आरक्षक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब डेढ़ बजे सनावल थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ दूरकी नदी पर हो रही तस्करी को रोकने पहुंचे थे, पुलिस टीम को देखकर रेत तस्कर मौके से भागने लगे इसी दौरान आरक्षक शिव भजन सिंह ने ट्रैक्टर को सामने से आकर रोकने की कोशिश की इस दौरान वह नीचे गिर गए और रेत माफिया द्वारा हड़बड़ी में ट्रेक्टर आरक्षक के ऊपर चढ़ाकर फरार हो गया।
