नए साल का तोहफा, घटे गैस सिलेंडर के दाम, जानिए कितना हुआ सस्ता..

0

नई दिल्ली: सरकारी ऑयल कंपनियों ने नए साल का एक तरह का तोहफा दिया है। इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) जैसी सरकारी ऑयल कंपनियों ने आज से कामर्शियल गैस सिलेंडर, जिसे आमतौर पर हलवाई सिलेंडर भी कहते हैं, के दाम में कमी की घोषणा की है। इन कंपनियों ने महज महीने भर के अंदर ही दाम में दूसरी बार गिरावट की है।

कितना हुआ है सस्ता

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी एक जनवरी 2024 से 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में दो रुपये की कटौती की है। अब इस सिलेंडर के दाम दिल्ली में घट कर 1755 रुपये रह गई है। इससे पहले बीते 22 दिसंबर को भी इस सिलेंडर के दाम में 30.50 रुपये की कमी की गई थी।

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में क्या

सरकारी ऑयल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी कीमतों में आखिरी बार बीते 30 अगस्त को बदलाव किया गया था। तब केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की सब्सिडी एड की थी। इससे इसके दाम बाजार में 200 रुपये घट गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here