नशीली सिरप और टैबलेट बेचने के फिराक में था युवक,पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0

गांधीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की लक्ष्मी कन्या आश्रम के पास एक व्यक्ति नशीली कफ सिरप बेचने की फिराक में है।
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अपराधी को पकड़ लिए,जिसके पास से पोएयरेक्स कफ सिरफ 100एमएल वाली 6 नग,अल्टोरेक्स सीडी कफ सिरप 100 एमएल वाली 32 नग,
स्पास्मो 385 एमजी 5 पत्ता कुल 120 नग टैबलेट,तथा बैकलैम 0.5एमजी 675 नग प्राप्त हुआ।
जिसकी कीमत 7250 रुपए है।
अपराधी ऋषि मिश्रा झारखंड के गढ़वा जिले से माल लेकर आता था तथा उसे अंबिकापुर के आसपास के क्षेत्र में लोगों तक पहुंचाता था।

पुलिस के इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अनूप एक्का और उनके टीम का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here