हिंद स्वराष्ट्र मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर किशन शाह : जिले के विकास दावों की पोल खोलती एक तस्वीर सामने आई है, जहाँ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनी नई सड़क निर्माण के महज 10 दिन के भीतर ही दम तोड़ती नजर आ रही है। 11.47 लाख खर्च कर बनी 3.10 किलोमीटर की इस सड़क के निर्माण में भारी अनियमितता की गई है।
मामला क्या है?
MCB जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड बौरीडांड़ से बैगापारा तक जाने वाली इस सड़क का निर्माण अर्णव बिल्डकॉन द्वारा किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की भारी अनदेखी की गई है। सड़क की स्थिति इतनी जर्जर है कि लोग हाथों से ही डामर की परत को उखाड़ दे रहे हैं।
प्रमुख बिंदु:
- घटिया निर्माण: सड़क में डामर और गिट्टी का मिश्रण इतना कमजोर है कि वह जमीन पकड़ ही नहीं पाया है।
- जनता में आक्रोश: ग्रामीणों का कहना है कि बरसों के इंतजार के बाद सड़क बनी थी, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही और विभाग की मिलीभगत ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
- जिम्मेदारों की चुप्पी: 10 दिन के भीतर सड़क का उखड़ना सीधे तौर पर अर्णव बिल्डकॉन के कार्य और विभागीय निगरानी (Monitoring) पर बड़े सवाल खड़े करता है।
“यह सड़क हमारे चलने के लिए बनाई गई है या सिर्फ कागजों में खानापूर्ति के लिए? अगर 10 दिन में यह हाल है, तो पहली बारिश में यहाँ सड़क का नामोनिशान नहीं बचेगा।” — स्थानीय निवासी
जांच की मांग
क्षेत्र के लोगों ने अब जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस निर्माण कार्य की तत्काल तकनीकी जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार (अर्णव बिल्डकॉन) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क का पुनः गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जाए।



