हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन शाह : जिले के चनवारी डांड स्थित पीएमश्री विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका ज्योति माला सिन्हा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं नवाचारी कार्यों के लिए शिक्षा सागर फाउंडेशन, राजस्थान द्वारा आयोजित “राजस्थान क्रांतिकारी नवाचारी शिक्षक सम्मान–2026” से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर उन्हें गोल्ड मेडल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान के माध्यम से न केवल मनेंद्रगढ़ क्षेत्र बल्कि पूरे एमसीबी जिले का नाम प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित हुआ है।
शिक्षिका ज्योति माला सिन्हा को यह सम्मान शैक्षणिक गुणवत्ता में सतत सुधार, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु नवाचारों के प्रभावी उपयोग तथा कक्षा शिक्षण को रुचिकर, व्यवहारिक एवं परिणामोन्मुख बनाने के लिए किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। उनके द्वारा अपनाई गई नवीन शिक्षण पद्धतियों से विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों में निरंतर वृद्धि देखने को मिली है। साथ ही बच्चों में रचनात्मकता, अनुशासन एवं सामाजिक मूल्यों का भी विकास हुआ है।
सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। इस मंच पर शिक्षिका सिन्हा के कार्यों की विशेष सराहना की गई तथा उन्हें अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे समर्पित शिक्षक ही शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं।
इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, सहकर्मियों, अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शिक्षिका ज्योति माला सिन्हा को बधाई दी है।
जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. मिरे ने भी शिक्षिका को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण अंचल में रहकर शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार की राज्यस्तरीय पहचान बनाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। यह सफलता न केवल शिक्षिका के व्यक्तिगत परिश्रम का परिणाम है, बल्कि क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था के लिए भी गर्व का विषय है।

