खड़गवां पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जगन्नाथपुर खदान से कोयला चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : जगन्नाथपुर ओपन कास्ट खदान से फिल्मी अंदाज में कोयला चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने बिना कांटा कराए (वजन किए) ट्रक को खदान से बाहर निकाल लिया था। पुलिस ने चोरी का 43 टन कोयला, घटना में प्रयुक्त ट्रक ट्राला और मोबाइल फोन जप्त किए हैं।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
मामले का खुलासा तब हुआ जब 16 जनवरी को जगन्नाथपुर खदान के मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक, 15 जनवरी को एक ट्रक ट्राला (CG 10 BL 9649) कोयला लोड करने के लिए खदान में दाखिल हुआ था। नियमानुसार लोड होने के बाद गाड़ी का वजन (कांटा) होना था, लेकिन चालक ने चतुराई दिखाते हुए वजन कराए बिना ही ट्रक को दूसरे वाहनों के पीछे सटाकर गेट से बाहर निकाल लिया। इस ट्रक में करीब 40 टन कोयला लोड था, जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई थी।
बिलासपुर के व्यक्ति ने दी थी 1.20 लाख की सुपारी
पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपियों ने बताया कि बिलासपुर निवासी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कोयला चोरी करने का काम सौंपा था। उसने प्रति गाड़ी 60 हजार रुपये देने का वादा किया था और दो गाड़ियों के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये एडवांस भी दिए थे। आरोपियों को यह भरोसा दिलाया गया था कि “खदान के अंदर सेटिंग” है, इसलिए वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे थे।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चठिरमा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर ट्रक को बरामद किया। सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पर पुलिस ने झीगापारा (खड़गवां) निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार किया है:

  • निरज यादव (20 वर्ष)
  • मनीष यादव (21 वर्ष)
  • आशीष यादव (19 वर्ष)

जप्त की गई सामग्री

  • 43 टन चोरी का कोयला (कीमत लगभग 2.30 लाख रुपये)
  • 01 ट्रक ट्राला (क्रमांक CG 10 BL 9649)
  • 03 नग मोबाइल फोन
  • फरार आरोपी की तलाश जारी
    डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर  प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। विशेषकर बिलासपुर के उस व्यक्ति की पहचान की जा रही है जिसने आरोपियों को पैसे देकर चोरी के लिए उकसाया था।
    इस पूरी कार्यवाही में खड़गवां चौकी प्रभारी रघुवंश सिंह और उनकी टीम प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, नंदकिशोर राजवाड़े, आरक्षक मनोज राय व अन्य की मुख्य भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here