हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन शाह : केल्हारी क्षेत्र के डोडकी धान उपार्जन केंद्र में धान उठाव नहीं होने के कारण किसानों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। लंबे समय से धान का उठाव नहीं होने से जहां किसान परेशान हैं, वहीं समिति प्रबंधक और प्रभारी अधिकारी भी गंभीर चिंता में दिखाई दे रहे हैं।
किसानों का कहना है कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब वे धान लेकर मंडी पहुंचते हैं, तो वहां मजदूरों की कमी के कारण कांटा नहीं हो पाता। मजदूरों के चले जाने से कई किसानों को बिना धान तौल कराए ही वापस लौटना पड़ रहा है, जिससे डोडकी क्षेत्र के किसानों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
समिति प्रबंधक एवं प्रभारी अधिकारियों का कहना है कि यदि समय रहते धान का उठाव नहीं हुआ, तो नया धान रखने के लिए जगह की गंभीर समस्या खड़ी हो जाएगी। वर्तमान में खुले में रखे धान की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर भी चिंता बनी हुई है, क्योंकि मौसम खराब होने की स्थिति में धान के खराब होने की आशंका बढ़ जाती है।
प्रभारी अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक पुराना धान नहीं उठेगा, तब तक नया धान लेने में असमर्थता रहेगी। इस स्थिति का सीधा असर किसानों पर पड़ रहा है, क्योंकि उनकी उपज केंद्र में जमा नहीं हो पा रही है।
किसानों ने जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग से मांग की है कि शीघ्र धान उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों की उपज सुरक्षित रह सके और उन्हें अनावश्यक परेशानियों से राहत मिल सके।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब संज्ञान लेता है और डोडकी क्षेत्र के किसानों को कब राहत मिलती है।

