एकदिवसीय जिला कांग्रेस कमेटी का कलेक्टर कार्यालय घेराव, जमकर नारेबाजी,मुख्य सचिव के नाम सौंपा गया ज्ञापन…

0

हिंद स्वराष्ट्र मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर किशन शाह : जिले में व्याप्त गंभीर जनसमस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा एकदिवसीय कलेक्टर कार्यालय घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए “मुर्दाबाद” के नारे लगाए और सरकार से तत्काल समाधान की मांग की।
धरना प्रदर्शन के पश्चात कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने  मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कांग्रेस कमेटी ने जिले की जनता से जुड़ी कई ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इसमें बताया गया कि—
मनरेगा को कमजोर या समाप्त करने की साजिश से गरीब श्रमिकों का रोजगार संकट में है।
किसानों को विभिन्न विभागों के माध्यम से लगातार परेशान किया जा रहा है।
अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब व बेसहारा परिवारों के घर तोड़े जा रहे हैं, जिससे अनेक परिवार बेघर हो चुके हैं।
सबसे गंभीर विषय यह है कि आदिवासी समाज एवं राष्ट्रपति द्वारा पोषित बैगा जनजाति के परिवारों को उनकी पैतृक भूमि से बेदखल किया जा रहा है, जो संविधान और आदिवासी अधिकारों का खुला उल्लंघन है।
कांग्रेस ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाइयों से आदिवासी समाज में भय, आक्रोश और असुरक्षा का माहौल बन रहा है।
इसके साथ ही ज्ञापन में चिरमिरी क्षेत्र में दूषित पेयजल से हुई मौतों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। वहीं खोंगापानी सहित कई इलाकों में लगातार बिजली कटौती से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित होने की बात कही गई।
इसके अतिरिक्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के विरुद्ध की जा रही कथित द्वेषपूर्ण एवं अन्यायपूर्ण कार्रवाइयों को लेकर भी कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया और कर्मचारियों में बढ़ते असंतोष की जानकारी प्रशासन को दी।
जिला कांग्रेस कमेटी ने मांग की कि इन सभी विषयों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्रवाई की जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके और प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे।
धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं आम जन शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here