प्राइवेट गाड़ियों में ‘छत्तीसगढ़ शासन’ लिखकर अधिकारी-कर्मचारी कर रहे पद का दुरुपयोग…!

0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : जिले में सरकारी रौब दिखाने के लिए कुछ अधिकारी और कर्मचारी प्राइवेट वाहनों पर “छत्तीसगढ़ शासन” लिखकर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यह न केवल मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है, बल्कि आम जनता और प्रशासन दोनों को भ्रमित करने वाला गंभीर मामला भी है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कई बार ऐसे वाहन सड़क पर बेतरतीब तरीके से चलते हैं, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते और “सरकारी” लिखे होने का फायदा उठाकर जांच से बचने की कोशिश करते हैं।
जनता का कहना है कि “सरकारी दर्जा लेने के लिए या दबाव बनाने के लिए अधिकारी-कर्मचारी निजी गाड़ियों पर शासन लिखाते हैं, जो सीधा-सीधा पद का दुरुपयोग है।”
प्रशासन से सख्ती की मांग
स्थानीय सामाजिक संगठनों और आम लोगों ने जिला प्रशासन से ऐसे वाहनों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here