हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर/ओढ़गी : ग्राम पंचायत लांजित में पिछले एक सप्ताह से आयोजित ग्राम स्तरीय मिनी फुटबॉल टूर्नामेंट का आज रोमांचक समापन हुआ। फाइनल मुकाबला लांजित खोहपारा और कोढापुरूवा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें कोढापुरूवा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 1–0 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मैच के अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच धरम सिंह आयम ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि
“खेल हमें अनुशासन, टीमवर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संदेश देता है। गांव के युवा खेल के माध्यम से आगे बढ़ें, यह हम सबकी जिम्मेदारी है।”
इस आयोजन में गांव के युवाओं और ग्राम प्रतिनिधि ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा जिससे पुरे मैच में आदेश्वर गुर्जर लेफरी का महत्वपूर्ण भुमिका रहा युवाओं की मेहनत, अनुशासन और लगन से टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पूरे सप्ताह खिलाड़ियों और दर्शकों में खेल के प्रति खास उत्साह देखने को मिला।
अंत में विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई और रनर-अप टीम को भी सम्मानित किया गया। ग्रामवासियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजन गांव में ऊर्जा और एकता को मजबूत करते हैं।

