हिंद स्वराष्ट्र बिश्रामपुर : सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर से सटे ग्राम रामनगर में बुधवार सुबह तड़के एक कॉलरीकर्मी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सियाराम राजवाड़े के रूप में हुई है, जो एसईसीएल बलरामपुर खदान में प्यून के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि सियाराम ने अपने घर के समीप दुर्गा पंडाल ग्राउंड रामनगर के स्टेज पर फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना की जानकारी मिलते ही बिश्रामपुर थाना प्रभारी प्रकाश राठौर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने प्रारंभिक बयान में बताया कि सियाराम कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था और घर में जमीन को लेकर पारिवारिक रंजिश चल रही थी, जो उसकी मौत का कारण हो सकती है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोग मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

