हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल द्वारा कल देर शाम 6 निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। जारी आदेश में अंबिकापुर कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह परिहार को थाना लखनपुर भेजा गया है, वही थाना प्रभारी लखनपुर शशिकांत सिंह को कोतवाली अंबिकापुर का प्रभारी बनाया गया है। अजय कुमार खेस को थाना प्रभारी अजाक थाना अंबिकापुर, दुर्गेश्वरी चौबे को रक्षित केंद्र अंबिकापुर प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम अम्बिकापुर, सी. आर. चंद्रा को थाना प्रभारी सीतापुर और राजेश खलखो को थाना प्रभारी दरिमा बनाया गया हैं।
देखें आदेश :

