आदिवासी किसानों से लाठी डंडे और टंगिया से हमला मामले में नौ आरोपी गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र के तालकेश्वरपुर गांव में लाठी-डंडे और टांगी से आदिवासी ग्रामीण पर हमला मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल हमलावरों द्वारा खेत जोत रहे ग्रामीणों के साथ मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने यूपी से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसमें फरार आरोपियों को भगाने में मदद करने वाले आरोपी भी शामिल हैं।

दरअसल घटना 11 अगस्त 2025 की सुबह 9 बजे की है। जब पीड़ित रामसाय गोड़ अपने खेत में बैलों से जोताई कर रहे थे। तभी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से आए रामलखन गुप्ता, श्यामबिहारी गुप्ता समेत अन्य लोग लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा- ‘यह जमीन हमारी है, तुम यहां से भागो वरना मार डालेंगे।’ विरोध करने पर हमलावरों ने रामसाय और उनके साथियों पर लाठियां बरसाईं, गालियां दीं और हत्या की नीयत से वार किए। पीड़ितों ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई।

मामले में रामसाय गोड़ की शिकायत पर सनावल थाने में BNSS की 191(2), 191(3), 190, 296, 351(2), 115(2), 109(1) और SC/ST एक्ट की 3(1)(द), (ध), (छ), 3(2-5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध दर्ज कर पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू की गई। गवाहों के बयान और विवेचना में पता चला कि हमलावर फरार हो गए थे, लेकिन कुछ ने साथियों को भगाने में मदद की। इस क्रम में 22 अगस्त को चार आरोपी- रामलखन गुप्ता, श्यामबिहारी गुप्ता, लक्ष्मीनारायण गुप्ता और विकास नंद गुप्ता को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन्होंने फरार साथियों से फोन पर बात की और पैसे ट्रांसफर कर भगाने में सहयोग किया। अगले दिन 23 अगस्त को बाकी पांच आरोपी- सुनील गुप्ता, अंकित कुमार गुप्ता, अरविंद गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता और रामनारायण गुप्ता को यूपी के सागोबांध गांव से घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों ने कबूला कि वे जमीन विवाद में आदिवासियों को पीटकर भागे थे। पुलिस ने सुनील गुप्ता से घटना में इस्तेमाल डंडा और मोबाइल जब्त किया। सभी 9 आरोपी सोनभद्र जिले के निवासी हैं। मामले की जांच जारी है, फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here