ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने प्रशासन की सख्ती, दुकानदारों को दी गई चेतावनी…

0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : जिला मुख्यालय बनने के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने आज शहरभर में अभियान चलाया।
शहर में आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी, जिसका प्रमुख कारण दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करना था। इस समस्या को देखते हुए संयुक्त टीम ने मुख्य मार्गों पर भ्रमण कर दुकानदारों को समझाइश दी और स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दुकान के बाहर सामान पाया गया तो उसे जप्त किया जाएगा।
इस कार्रवाई में मनेंद्रगढ़ एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी सुनील तिवारी तथा नगर पालिका की संयुक्त टीम शामिल रही।
प्रशासन का कहना है कि शहर में सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने और नागरिकों को जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here