मनेंद्रगढ़ वन मंडल में हाथियों का तांडव, बुजुर्ग की कुचलकर उतारा मौत के घाट…

0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : जिले के केल्हारी वनपरिक्षेत्र के कछौड़ ग्राम में हाथियों का तांडव देखने को मिला, जहां बीती रात हाथियों के झुंड ने एक बुजुर्ग को कुचल डाला। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों का झुंड बीती रात गांव के पास पहुंचा और इस दौरान एक बुजुर्ग उनकी चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों की गतिविधियों की पूर्व सूचना विभाग को दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद न तो अमला अलर्ट रहा और न ही गांव में मुनादी कराई गई।
ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक निर्दोष बुजुर्ग को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने मांग की है कि हाथियों की आवाजाही पर रोक लगाने, प्रभावित गांवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं।
सूत्रों के मुताबिक, जिला वन मंडलाधिकारी मनीष कश्यप से न तो फोन पर संपर्क हो पा रहा है और न ही वे कार्यालय में उपलब्ध होते हैं। मीडिया कर्मियों ने भी 20 अगस्त को उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
ग्रामीण अब प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here