छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के तहत स्कूल और कॉलेजों में हो रहे सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में रजत महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और पंचायत स्तर पर सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें रंगोली, चित्रकला, पोस्टर पेंटिंग, निबंध लेखन, वाद-विवाद, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। बच्चों ने राज्य के विकास, संस्कृति और उपलब्धियों पर आधारित चित्रों और विचारों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विद्यालयों और महाविद्यालयों के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों में आयोजित लोकनृत्य, नाटक, गीत-संगीत और पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और नागरिकों ने इसमें सहभागिता की। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों, विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में हुई प्रगति को रेखांकित किया जा रहा है।

जिले के विभिन्न विकासखण्डों और पंचायत स्तर तक आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। शासन का उद्देश्य है कि इस महोत्सव के माध्यम से प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और उज्जवल भविष्य की परिकल्पना को साझा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here