मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव कार्यक्रम का वर्चुअल रूप में किया शुभारंभ, 211 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के गौरवशाली अवसर पर आज जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा तिलसिवां में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ एवं विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम की वर्चुअल रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह में विधायक भूलन सिंह मरावी , शकुंतला सिंह पोर्ते, वन विकास निगम अध्यक्ष राम सेवक पैकरा ने भी सभा को संबोधित किया और छत्तीसगढ़ की प्रगति यात्रा में वाजपेयी जी के योगदान को याद किया। इसके अलावा कार्यक्रम में सरगुजा संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा, सरगुजा आईजी दीपक झा, कलेक्टर एस जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले, जिला पंचायत अध्यक्ष चन्द्रमणि पैकरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष स्वाति सिंह एवं सरपंच बिमला सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम के दौरान सभा को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हम सभी रजत जयंती वर्ष मना रहे है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर रजत जयंती वर्ष मना रहा है, जो फरवरी 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान प्रत्येक विभाग द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अवसर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है। बीते 25 वर्षों में राज्य ने विकास के अनेक आयाम छुए हैं और अब हमें नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने सभी नागरिकों से एकजुट होकर प्रदेश को प्रगति की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का आह्वान किया।

इस रजत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सूरजपुर के नए बस स्टैंड स्थित अटल परिसर में भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का वर्चुअली अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल जी को नमन करता हूँ।” मुख्यमंत्री ने कहा कि “अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर यहां के लोगों को एक नई पहचान दी। वे देश और प्रदेश के युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे।” उन्होंने वाजपेयी जी के राजनीतिक जीवन, काव्य प्रतिभा एवं राष्ट्रहित में किए गए कार्यों का स्मरण किया। उन्होंने बताया कि उनकी स्मृति में सरकार द्वारा अटल निर्माण वर्ष मनाया जा रहा है, जिसके लिए 4 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।

सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए साय ने बताया कि विगत 20 महीनों में मोदी की गारंटी के तहत अनेक जनकल्याणकारी कदम उठाए गए हैं। इनमें धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से, 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता, तेंदूपत्ता संग्राहकों को पुनः चरण पादुका वितरण, किसानों को धान बोनस, 5 लाख 62 हजार भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद, श्रद्धालुओं के लिए रामलला दर्शन योजना, बुजुर्गों के लिए 19 तीर्थ स्थलों की यात्रा, तथा अटल डिजिटल सेवा केन्द्रों की स्थापना शामिल है। उन्होंने बताया कि आगामी छह माह में 5 हजार पंचायतों में ये केंद्र खोले जाएंगे।

नक्सल उन्मूलन पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में प्रदेश से नक्सलवाद समाप्त करने के प्रयास तेज गति से चल रहे हैं और मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य है। उन्होंने जानकारी दी कि कुख्यात नक्सली बसवराजू का सफाया किया गया है तथा बड़ी संख्या में सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा साय ने जल जीवन मिशन के तहत गांवों व शहरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, सड़कों के सुधार और स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए सूरजपुर प्रशासन की सराहना भी की।

इस रजत महोत्सव के अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य ने स्थापना के 25 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई के प्रतिमा के अनावरण पर उपस्थित सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं  दीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की ही देन है। उन्हीं के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की गई, जिससे गांव-गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ा गया और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ।
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सूरजपुर जिले को 211 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। निश्चित रूप से इन कार्यों से सूरजपुर जिले का सर्वांगीण विकास होगा।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर जनहित एवं बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है। सड़क, पुल-पुलियों, पेयजल आपूर्ति और शहरी विकास के क्षेत्र में हुए कार्यों से न केवल ग्रामीण अंचलों में कनेक्टिविटी बढ़ी है, बल्कि नगरीय निकायों में भी आधारभूत संरचना का तेजी से विस्तार हुआ है।

साव ने आगे कहा कि आने वाले वर्षों में सरकार का लक्ष्य हर गांव और हर शहर तक बेहतर सड़क, स्वच्छ पेयजल और सुदृढ़ नगरीय सुविधाएँ पहुँचाना है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे मिलकर छत्तीसगढ़ को देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में अग्रणी बनाने में सहयोग दें।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने 25 वर्षों की यात्रा में विकास के अनेक आयाम स्थापित किए हैं। आज राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। उन्होने कहा कि  मुख्यमंत्री विष्णु देव समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी और सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ आने वाले समय में और भी ऊँचाइयों को छुएगा।

कार्यक्रम में प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ अब 25 वर्ष का पड़ाव पार कर एक युवा छत्तीसगढ़ बन गया है। उन्होंने प्रदेशवासियों को रजत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीते 25 वर्षों में राज्य ने विकास के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और अब आने वाले वर्षों में भी छत्तीसगढ़ नई ऊंचाइयों को छुएगा।

पूर्व गृहमंत्री व छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने कहा छत्तीसगढ़ का चौमुखी विकास के लिए शासन कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना सबका साथ सबका विकास को छत्तीसगढ़ में साकार करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में निरंतर छत्तीसगढ़ सरकार कार्य कर रही है।


211 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जिलेवासियों को 211 करोड़ 33 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम के दौरान 78 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से पूर्ण हुए 37 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 04 कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु) के 03 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 20 कार्य, नगरीय निकाय विभाग के 04 कार्य, आदिवासी विकास विभाग के 03 कार्य तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 03 कार्य शामिल हैं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 132 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से होने वाले 55 कार्यों का भूमि पूजन भी किया। इसमें लोक निर्माण विभाग के 14 कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु) के 04 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 22 कार्य, जल संसाधन विभाग सूरजपुर के 07 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 04 कार्य, पुलिस विभाग का 01 कार्य तथा आदिवासी विकास विभाग के 03 कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों को अंतिम छोर तक पहुँचाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में जिले के सर्वांगीण विकास के लिए और भी योजनाएं शुरू की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने किया किसान मेला सह जैविक मेला का शुभारंभ

समारोह में मुख्यमंत्री साय ने किसान मेला सह जैविक मेला सह प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण का शुभारंभ भी वर्चुअली किया। आयोजित मेले में कृषि यंत्रों, जैविक खाद, कीटनाशक एवं बीज की नवीनतम किस्मों के साथ-साथ विभिन्न समवर्गीय विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही किसानों को फसल चक्र परिवर्तन, फसल विविधीकरण, जैविक एवं प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण आदि विषयों पर जानकारी दी गई।

विधायक भूलन सिंह मरावी ने कार्यक्रम में 70 कृषकों को रामतिल प्रोत्साहन योजनान्तर्गत रामतिल बीज का वितरण किया। इसके अतिरिक्त 11 कृषकों को सिंचाई पंप प्रदान किए गए तथा सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त नलकूप खनन के 03 आवेदनों का निराकरण कर किसानों को किसान समृद्धि योजना अंतर्गत 43 हजार रुपये की अनुदान राशि वितरित की गई।

इसी क्रम में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत मल्चिंग तकनीक अपनाने वाले 05 कृषकों को प्रति कृषक 10 हजार रुपये की दर से कुल 50 हजार रुपये की अनुदान राशि भी प्रदान की गई। मेले में किसानों द्वारा उत्पादित सब्जी, फल एवं पुष्प वर्गीय फसलों का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा शासकीय रोपणियों में सीडलिंग यूनिट से तैयार पौध, उद्यानिकी यंत्र एवं सूक्ष्म सिंचाई ड्रिप सिस्टम का भी प्रदर्शन किया गया।

इसके अलावा किसान एवं पशुपालक मेले में पशुधन विकास विभाग द्वारा उपस्थित पशुपालकों को रोका-छेका, घुमंतू पशु प्रबंधन, पशुधन बीमा, सेक्स सॉर्टेड सीमेन के उपयोग, बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान तथा हितग्राही योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही पशुओं में होने वाली बीमारियों एवं उनके बचाव संबंधी उपायों पर भी जागरूकता प्रदान की गई।

लोन मेला के जरिए, 24 करोड़ 24लाख के ऋण किए गए वितरित

इस रजत महोत्सव के अवसर पर जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी द्वारा लोन मेले का भी आयोजन किया गया। इस लोन मेले में 3400 स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज अंतर्गत 15.11 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। वहीं, 124 कृषक बंधुओं को 3.75 करोड़ रुपये का केसीसी ऋण प्रदान किया गया। इसके साथ ही व्यक्तिगत एमएसएमई  हेतु 3.45 करोड़ एवं एग्रो प्रोसेसिंग ऋण हेतु 1.80 करोड़ रुपये और मुद्रा लोन के लिए 13 लाख का वितरण किया गया। जिला प्रशासन और बैंकों की पहल से आयोजित इस लोन मेले से किसानों, समूहों और स्वरोजगार से जुड़ी इकाइयों को नई ऊर्जा और आर्थिक संबल मिला।

प्लेसमेंट कैम्प में  वितरित किए नियुक्ति पत्र
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर द्वारा न्यू सर्किट हाउस, रिंग रोड तिलसिवों में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन भी किया गया था। इस कैंप में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 602 पदों पर भर्ती हेतु कैंप आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान चयनित उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के वर्चुअल उपस्थिति में  200 नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसी क्रम में जिले के कौशल प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 50 हितग्राहियों को ऑफर लेटर देकर रोजगार से जोड़ा गया। इसके अलावा जिले में स्थापित एस.ई.सी.एल. भटगांव द्वारा भूमि अधिग्रहण प्रभावित 25 लोगों को रोजगार स्वीकृति आदेश प्रदान किए गए। इसी तरह प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा 5 प्रभावित व्यक्तियों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति आदेश दिए गए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने रोजगार से जुड़े ऐसे आयोजनों को युवाओं के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण बताते हुए सभी हितग्राहियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर विधायक भूलन सिंह मरावी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों कृषि, पशु विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन एवं समाज कल्याण विभाग के स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया।

मुख्यमंत्री के वर्चुअल उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
इस आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री, कार्ड एवं चेक वितरित किए। उन्होंने मछली पालन विभाग अंतर्गत 03 आइस बॉक्स और 03 नाव-जाल का वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 03 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 11 वयवंदन कार्ड, 11 आयुष्मान कार्ड तथा 04 सिकल सेल कार्ड का वितरण किया गया।

इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 04 हितग्राहियों को खुशियों की चाबी और 04 हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु चेक सौंपे गए। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 05 बालिकाओं को एलआईसी बॉण्ड, 02 महिला स्व-सहायता समूहों को ऋण प्रदाय हेतु चेक तथा 03 हितग्राहियों को बकरी पालन हेतु ऋण चेक दिए गए।

कृषि विभाग द्वारा 11 हितग्राहियों को सिंचाई पेट्रोल पंप, 70 कृषकों को रामतील बीज तथा 03 हितग्राहियों को नलकूप खनन एवं पंप प्रतिष्ठापन के लिए अनुदान राशि प्रदान की गई। इसके अलावा एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के 25 हितग्राहियों को रोजगार स्वीकृति आदेश भी वितरित किए गए।

इसके साथ ही कार्यक्रम में वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैंकरा, पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष चन्द्रमणी पैकरा, रेखा राजवाड़े, लवकेश पैकरा, सूरजपुर जिले के रेडक्रोस सोसाइटी अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, मुरली मनोहर सोनी, सत्य नारायण सिंह, राम कृपाल साहू, मुकेश गर्ग, शशिकांत गर्ग,  अजय अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here