हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पटवारीयों के संसाधन भत्ते की स्वीकृति के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार अब पटवारी को ₹1100 प्रतिमाह संसाधन भत्ते के रूप में दिया जाएगा। इससे पहले उन्हें मिलने वाली ढाई सौ रुपए स्टेशनरी भत्ते को भी इसी में जोड़ा गया है और अब उन्हें एकमुश्त 1100 रुपए प्रतिमाह संसाधन भत्ता दिया जाएगा। पटवारियों को यह भत्ता शासकीय कार्य के लिए मोबाइल/इंटरनेट और लैपटॉप के उपयोग के एवज में दिया जाएगा।
देखें आदेश:

