हिंद स्वराष्ट्र दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी के महमरा एनीकेट में कल शाम एक युवक ने शराब के नशे में जमकर हंगामा मचाया और “हर हर महादेव ” का जयकारा लगाते हुए एनीकेट में छलांग लगा दी। युवक को बचाने के लिए दो कांस्टेबलों ने भी में एनीकेट में छलांग लगा दी लेकिन युवक को बचाने में उन्हें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय मछुआरों द्वारा किसी तरह युवक को बाहर निकाला। आनन फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो भी बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब 4 बजे शंकर नगर बुद्ध बिहार गली निवासी आकाश ताम्रकार (32) घाट पर अर्धनग्न होकर रेलिंग पकड़े खड़ा था। घाट पर मौजूद लोग उसे समझाने और रोकने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान उसने हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए एनीकेट में छलांग लगा दी। इसके बाद घाट पर मौजूद दो कांस्टेबल भी उसे बचाने पानी में कूद गए लेकिन उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई जिसके बाद मछुआरे पानी में उतरे और काफी प्रयासों के बाद युवक को बाहर निकाला गया। इसके बाद युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
