हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के आमाखेरवा ग्राउंड में मुख्य अतिथि भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। परेड की सलामी लेने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संदेश वाचन किया और एकता-अखंडता का आह्वान किया।
विधायक ने कहा कि हमें स्वदेशी वस्तुओं के अधिक उपयोग का संकल्प लेना चाहिए, जिससे न केवल रोजगार सृजन होगा बल्कि यह देशभक्ति का प्रतीक भी है। उन्होंने प्रधानमंत्री वोकल फॉर लोकल अभियान को आगे बढ़ाने में छत्तीसगढ़ की अग्रणी भूमिका पर जोर देते हुए डिजिटल संसाधन, नवाचार, सूचना प्रौद्योगिकी और एआई को अपनाकर विकास के नए युग की दिशा में कदम बढ़ाने की अपील की।
समारोह में शहीद आरक्षक बृजभूषण श्रीवास्तव की पुत्री, शहीद आरक्षक राजेश कुमार पटेल के भाई समेत स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों और समाजसेवियों को शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। जिला पुलिस बल ने राष्ट्रगान की धुन पर हर्ष फायर किया, जबकि सीएएफ, पुलिस बल, नगर सैनिक, एनसीसी, स्काउट-गाइड की टुकड़ियों ने आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया।

स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक ने रजत जयंती कार्यक्रम 2025-26 का शुभारंभ किया और कलेक्टर व एसपी सहित जनप्रतिनिधियों के साथ स्मृति हस्ताक्षर किए। अंत में मंच संचालन कर रहे संजय श्रीवास्तव और श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव की उत्कृष्ट प्रस्तुति की सराहना की गई।
इस अवसर पर कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा, पूर्व विधायक गुलाब कमरों, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव समेत जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
