जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के 29 कर्मचारी बर्खास्त…

0

हिंद स्वराष्ट्र बिलासपुर : जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के 29 कर्मचारियों को भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े के कारण नौकरी से बाहर कर दिया गया है। बर्खास्त किए गए 29 कर्मचारियों में 1 शाखा प्रबंधक, 4 सहायक लेखापाल, 8 पर्यवेक्षक, 6 लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर और 10 समिति प्रबंधक शामिल हैं। दरअसल सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर में कर्मचारियों की भर्ती की गई थी, लेकिन इसमें कई अनियमितताएं बरती गई थी। जांच में इन सभी की नियुक्ति फर्जी पाई गई और उन्हें नौकरी से बाहर कर दिया गया।

बर्खास्त कर्मचारियों के नाम और पद

मिली जानकारी के अनुसार इन कर्मचारियों ने हाईकोर्ट में बर्खास्तगी रोकने याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने बैंक को विभागीय कार्रवाई करते हुए मामले की जांच पूरी करने का आदेश दिया था। जिसके बाद  सीईओ ने इस मामले में 4 वरिष्ठ शाखा प्रबंधकों की जांच टीम बनाई, जिसने समय सीमा के भीतर रिपोर्ट सौंपी। जांच के दौरान कर्मचारियों की व्यक्तिगत सुनवाई भी की गई। रिपोर्ट के आधार पर स्टाफ कमेटी ने सर्वसम्मति से 29 कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया। कर्मचारियों ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here