हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : भैयाथान के अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह के संयुक्त कलेक्टर कबीरधाम के पद पर पदस्थ किए जाने के कारण आज उन्होंने भैयाथान के एसडीएम पद का प्रभार चांदनी कंवर डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर को शौप दिया है। अब सागर सिंह के स्थान पर चांदनी कंवर भैयाथान विकासखंड की नई एसडीएम होगी।
देखें आदेश :

