हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : अम्बिकापुर शहर एवं शहर को बाहरी क्षेत्रों से जोड़ने वाले निगम, पीडब्ल्यूडी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के द्वारा संचालित मार्गो की जर्जर स्थिति और संबंधित विभागों की उदासीनता से नागरिकों को हो रही परेशानी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर यूथ इंटक के द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2025 को सुबह 11:30 बजे भारत माता चौक (खरसिया नाका) पर प्रदर्शन और चक्काजाम किया जाएगा। इस दौरान यूथ इंटक के पदाधिकारी द्वारा आम जनता को गड्ढों से भरी सड़कों में ड्राइविंग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

