सोलर ड्यूल पंप 4 महीने से खराब पानी के लिए पीएमश्री, माध्यमिक शाला, आंगनबाड़ी केंद्र के लगभग 250 बच्चे दर-दर भटकने को मजबूर…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर विशेष संवाददाता : जिले के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत महूली के स्कूल पारा में क्रेडा विभाग एवं पीएचई विभाग द्वारा लगभग 8 साल पहले सोलर ड्यूल पंप लगाया गया था। यह पंप लगभग 4 महिना पहले खराब हो गया है। इसका जानकारी कई बार जिले के क्रेडा़ विभाग के अधिकारियों एवं पीएचसी विभाग के अधिकारी को दी गई हैं और उनसे पंप बनवाने की मांग की गई हैं लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है यह पंप अप्रैल महीने से खराब है। वहीं ग्राम पंचायत कार्यालय,पटवारी अवास, उपस्वास्थ्य केंद्र, पीएम श्री , माध्यमिक शाला, पीएम श्री आंगनबाड़ी केंद्र के सभी लोग इसी पंप से पानी पीते हैं।



क्रेडा़ विभाग द्वारा 2 महीने पूर्व निकला गया पंप

वही ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दो महीना पूर्व ही क्रेडा़ विभाग के ब्लॉक अधिकारी द्वारा पंप को बनवाने के नाम पर निकल ले गया है। लेकिन आज दिनांक तक अभी तक पंप नहीं बना जिससे छात्राओं एवं मरीज सहित अन्य लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
वही इस संबंध में जिला क्रेड़ा विभाग के अधिकारी रंजीत यादव से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मरम्मत कार्य के लिए हमारे पास किसी भी प्रकार का फंड नहीं है और यह पंप हमारे अंडर में 5 वर्ष ही रहता है इसके बाद पंचायत एवं पीएचसी विभाग इसका देख रेख करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here