मोंटफोर्ट स्कूल मे विद्यार्थियों के अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : मोंटफोर्ट स्कूल प्रांगण में गुरुवार को वर्ष 2025 –26 की इन्वेस्टिचर सेरेमनी (अलंकरण समारोह) अत्यंत भव्यता एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। समारोह की शुरुआत ड्रम बैंड ,परेड और दीप प्रज्जवलन से हुई, जिससे पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
इस कार्यक्रम में सरगुजा रेंज आईजी दीपक कुमार झा तथा दीपा झा अधिवक्ता उच्च न्यायालय, बिलासपुर ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। विद्यालय के प्राचार्य ब्रदर गैब्रेयल ने उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत हेतु सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि दीपक कुमार झा, विशेष अतिथि दीपा झा ,प्राचार्य ब्रदर गेब्रियल ,उप-प्राचार्य ब्रदर जेम्स तथा कैंपस सुपरवाइजर ब्रदर जॉन द्वारा छात्र परिषद के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारियों का भार सौंपा गया। चुने हुए बच्चों ने अपने कर्तव्य को पूरे निष्ठा के साथ निभाने, स्कूल के मूल्यों व अनुशासन को बनाए रखने सही और निष्पक्ष तरीके से काम करने की शपथ ली।


इसी के साथ-साथ हेड बॉय , हेड गर्ल व सभी हाउस कैप्टन (लड़के एवं लड़कियां) असिस्टेंट हाउस कैप्टन, और डिसिप्लीन कैप्टन को भी बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी बैज विद्यालय के प्राचार्य, मुख्य अतिथि दीपक कुमार झा और विशिष्ट अतिथि दीपा झा के कर-कमलों द्वारा प्रदान किए गए। विद्यालय के प्राचार्य तथा मुख्य अतिथियों ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य ब्रदर गेब्रियल ने अपने उद्बोधन मे  गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी एवं इस अवसर पर उन सभी को धन्यवाद देने को कहा जो हमारे जीवन को प्रेरित करते हैं और हमारे जीवन को आकार देते हैं, विशेष रूप से हमारे अभिभावक एवं शिक्षक।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के भावपूर्ण गायन के साथ हुआ जिसने एकता और उद्देश्य की भावना को प्रतिध्वनित किया।
कार्यक्रम मे पधारे सम्मानीय अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार विद्यालय के नवनिर्वाचित हेड बॉय भावेश एवं हेड गर्ल शीना मेहता के द्वारा व्यक्त किया गया।
यह जानकारी विद्यालय के शिक्षक नितिन कर्ष के द्वारा दी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here