हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले एक राजस्व पटवारी को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। राजस्व पटवारी द्वारा सीमांकन के नाम पर ₹15000 की रिश्वत की मांग की जारी थी। पीड़ित द्वारा जिसकी शिकायत अंबिकापुर एसीबी कार्यालय में की गई थी। मिली जानकारी के अनुसार राजस्व हल्का पटवारी महेंद्र कुजूर ने भूमि सीमांकन के लिए आवेदक राजेश यादव से 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी और पैसे लिए बिना काम नहीं कर रहा था। इसकी शिकायत पीड़ित राजेश यादव ने सरगुजा एसीबी टीम से की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम शंकरगढ़ रेस्ट हाउस पहुंची और हल्का पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम शंकरगढ़ विकासखंड के रेस्ट हाउस में पटवारी महेंद्र कुजूर को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
