हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : अंबिकापुर शहर में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही निकल कर सामने आई है, जहां खुले में टूटे पड़े बिजली तार के कारण एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा 2 जुलाई की सुबह करीब 4 से 5 के बीच सदर रोड स्थित जयपुरी कुर्ती दुकान के सामने हुई। इस हादसे में स्कूटी सवार को गंभीर चोट आई हैं जिन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया हैं वहीं परिजनों के शिकायत पर पुलिस द्वारा विद्युत विभाग के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 22 बौरीपारा निवासी सुरेश सोनी नामक व्यक्ति सुबह स्कूटी से अपने घर से खरसिया नाका की ओर जा रहे थे इसी दौरान जयपुरी कुर्ती दुकान के सामने टूटे और खुले में पड़े बिजली तार में वे उलझ गए और इससे गंभीर सड़क हादसा हो गया और सुरेश सोनी 1 घंटे तक बेहोशी की हालत में घटनास्थल पर ही पड़े रहे। जिसके बाद राहगीरों और पुलिस की मदद से उन्हें अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया हैं। डॉक्टर के अनुसार उनके सिर की नस फट गई है और उनकी हालत काफी नाजुक है।
वहीं इस हादसे के बाद घायल के भतीजे अभिषेक सोनी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 289 और 125(ए) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
