ट्रिपल मर्डर : नदी किनारे मिली महिला और दो बच्चों की लाश, शराबी द्वारा शराब के नशे में बताई गई थी बात…

0

हिंद स्वराष्ट्र जशपुर : जिले के तपकरा क्षेत्र के साजबहार  उतियाल नदी के किनारे एक महिला और दो बच्चों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई हैं। दरअसल तपकरा पुलिस को दिनांक 23.06.2025 को सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्रमोद गिद्धी शराब के नशे में ग्रामीणों को बोल रहा था कि थाना तपकरा क्षेत्र के साजबहार में 1 महिला और 2 बच्चों को मारकर नदी के किनारे दफना दिया है, इस सूचना पर पुलिस तत्काल साजबहार (उतियाल नदी) में जांच करने मौके पर गई एवं उभार वाले रेत को हटाकर देखने पर 1 बच्चे (उम्र लगभग 6 साल) एवं 1 बच्ची (उम्र लगभग 11 साल) का शव मिला एवं कुछ दूर आगे जंगल में 1 महिला (उम्र लगभग 36 साल) का शव मिला।

तपकरा पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जाॅंच कार्यवाही की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। मर्ग पंजीबद्ध किया गया है, PM रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जावेगी। प्रकरण के हर पहलुओं की बारीकी से विवेचना की जा रही है।
वही इस मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा बताया गया है किः- “प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, चूंकि संदेही प्रमोद गिद्धी ने ग्रामीणों के समक्ष हत्या करने की बात बोला है एवं वह घटना के बाद से फरार है, अतः मुख्य संदेही प्रथम दृष्टया यही प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस द्वारा घटना के सारे संभावित बिन्दुओं पर बारीकी से जाॅंच की जा रही है, अंतिम निष्कर्ष जाॅंच के बाद ही प्राप्त होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here