हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : राज्य में ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद कल सोमवार से नए शिक्षा सत्र की शुरूआत हो गई है। जहां सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाकर बच्चों का स्वागत किया जा रहा हैं वहीं दूसरी ओर एक स्कूल में शिक्षा सत्र के पहले दिन ही एक शिक्षक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचा और स्कूल में ताला जड़कर शराब के नशे में जमीन पर लेटा रहा। मामले की सूचना पर अभिभावक स्कूल पहुंचे और शराबी शिक्षक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक का है जहां देवटिकरा प्राइमरी स्कूल में ताला बंदकर शिक्षक रजक राम शराब के नशे में सो गया। इस दौरान जब अभिभावक स्कूल पहुंचे तो टीचर स्कूल के बाहर ही नशे बेसुध पड़ा था। उन्होंने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। मामले की जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दी गई। सूचना पर BEO द्वारा अभिभावक और वहां मौजूद लोगों का बयान लिया गया और शराबी शिक्षक को निलंबित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।
