हाथों में तिरंगा लिए हम चल पड़े शान से, शहर-शहर, वीर सैनिकों के सम्मान में के तर्ज पर मनेंद्रगढ़ में तिरंगा यात्रा संपन्न…

0

एमसीबी किशन देव शाह : एमसीबी जिला के मनेन्द्रगढ़ जिला मुख्यालय मे नल टंकी से मनेन्द्रगढ़ मुख्य बाजार हो कर युवाओं, मातृशक्ति एवं नागरिकों के साथ भारतीय सेना के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया वंही समूचा राष्ट्र “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता का गौरवगान कर रहा है और भारतीय सेना के शौर्य को नमन कर रहा है। हमारी सेना के साहस, शौर्य और समर्पण ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि राष्ट्र की सुरक्षा अटल है।


हर दिशा में गर्व और उल्लास के साथ लहराता तिरंगा हमारे सम्मान, स्वाभिमान और अखंडता का प्रतीक हांथो मे तिरंगा ले जयकार का हुआ घोष उक्त तिरंगा यात्रा मे भाजपा जिलाध्यक्षा चम्पा देवी पावले ,नपा अध्यक्ष प्रतिमा यादव के साथ आम जन व नपा के जनप्रतिनिधि एवं जेष्ठ श्रेष्ठ सभी जन समूह उपस्थित हुए तथा तिरंगा यात्रा का समापन जय स्तम्ब मे पहलग्राम मे मारे गये भारत के नागरिकों व देश मे शहीद हुए जवानो को केंडिल जला श्रद्धांजलि दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here