हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : शहरी स्वास्थ्य केंद्र नवापारा अंबिकापुर में दवा खरीदी के नाम पर गबन की गई करोड़ों रुपए शासकीय राशि की वसूली एवं संबंधितों के विरुद्ध विधि सम्यक समग्र कार्यवाही हेतु संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आदेश जारी किया गया है। संयुक्त संचालक द्वारा इस मामले की बिंदुवार जांच कर जांच प्रतिवेदन तत्काल कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया गया है। आपको बता दे की इस मामले की शिकायत संभागीय संयुक्त संचालक से समाजसेवी ए एन पाण्डेय द्वारा की गई थी और हिंद स्वराष्ट्र द्वारा भी इस मामले की खबर का प्रकाशन प्रमुखता से किया गया था। संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच प्रतिवेदन आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा और संबंधित आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो पाएगी।
