अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुबे जी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष सील जी के अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष महिला इंटक श्रीमती उर्मिला कुशवाहा द्वारा मृण्मयी पाण्डेय जी को जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिम्मेदारी ग्रहण करने के बाद मृण्मयी पाण्डेय ने कहा की मुझे प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष शील जी के द्वारा बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसका निर्वहन मैं पूरी निष्ठापूर्वक करूंगी।
हमारी संस्था राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) मजदूरों के हितों में आजादी के पहले से काम करती आ रही है,और आगे भी और बेहतर ढंग से करती रहेगी हमे मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़नी है। हमारे द्वारा इंटक कांग्रेस द्वारा एक कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से हम सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वकांछी योजनाओं का लाभ मजदूरों और गरीब जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएंगे.. कैंप के आयोजन से पूर्व कैंप आयोजित किए जाने की जानकारी मीडिया के माध्यम से तथा युवा साथियों के सहयोग से जन जन तक पहुंचाया जाएगा..जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित होकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
